मोहालीः मानसूर की बारिश ने एक बार फिर प्रशासन की पोल खोल दी है। हर साल की तरह ट्राई सिटी की सड़कों ने दरिया का रूप ले लिया है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात को हुई आधे घंटे की बारिश से पूरा शहर पानी में डूब गया।
नया गांव में कई जगह पानी भर गया, जिसमें एक BMW कार डूब गई, गनीमत रही की इस दौरान कोई भी घायल या हताहत नहीं हुआ। लोगों ने तुरंत गाड़ी से निकलकर जान बचाई। वहीं नया गांव के बाजार में सड़क धंसने से एक गाड़ी उसमें फंस गई। बारिश का कहर मोहाली में भी देखने को मिला।
मोहाली के फेस-4 और 5 के डिवाइडिंग रोड पर भी पानी भरा रहा। जहां प्रशासन की ओर से पंप के जरिए पानी निकालने के कोशिश की गई, लेकिन प्रशासन के पंप भी जवाब दे गए। जिससे वहां से गुजर रहे राहगीरों और वाहन चालकों को पानी से बीच में होकर गुजरना पड़ा, जो प्रशासन को कोसते हुए नजर आए। वहीं एक महिला ने प्रशासन के दावों की पोल खोलते कहा कि हर साल ट्राई सिटी का यही हाल होता है।