बठिंडाः युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत जिला प्रशासन की बुलडोजर की कार्रवाई लगातार जारी है। मुहिम के तहत सिविल और पुलिस प्रशासन ने बठिंडा के धोबियाना बस्ती में नशा तस्करों की ओर से अवैध कब्जा करके बनाए घरों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि एक नशा तस्कर महिला का नाम मनजीत कौर है उस पर 10 पर्चे एनडीपीसी एक्ट के तहत दर्ज किए गए है। दूसरी नशा तस्कर महिला का नाम जसविंदर कौर उर्फ जस्सी है उस पर भी एनडीपीसी एक्ट के कई केस दर्ज है। जिसके चलते दोनों ने धोबियाना बस्ती में अवैध कब्जा करके घर बनाया था। प्रशासन की ओर से कई बार नोटिस सौंपकर घर खाली करने की अपील की जा रही थी, लेकिन वह कब्जा नहीं छोड़ रहे थे। जिसके बाद प्रशासन ने नोटिस का समय पूरा होने के बाद कार्रवाई करते दोनों के घरों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।