पठानकोटः जिले की ढकई रोड पर अक्सर हादसे हो रहे थे। वहीं इस सड़क पर होने वाले हादसों को लेकर लोग काफी परेशान थे, जिसके चलते दो दिन पहले हादसों को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी। जिसके बाद अब प्रशासन कुंभकरण की नींद से जाग गया है और सड़क का निर्माण शुरू करवाया गया। दरअसल, आज पठानकोट विधायक अश्वनी शर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और काम शुरू करवाया। बता दें कि पिछले 2 सालों से सड़क का काम बंद पड़ा था और निगम लगातार यह हवाला दे रहा था कि यह सड़क रेलवे विभाग की है और रेलवे विभाग से बात करके इस सड़क को जल्द ही खुलवाया जाएगा।
इस दौरान प्रशासन का कहना था कि इसकी जल्द मरम्मत की जाएगी, लेकिन उसके बावजूद भी कुछ होता हुआ नजर नहीं आया। लेकिन अब विधायक द्वारा काम शुरू करवाए जाने पर कहा गया कि यह सड़क 2 दिन में बनकर तैयार हो जाएगी। इस संबंध में जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन्होंने मीडिया का आभार जताते हुए कहा कि वे मीडिया के आभारी हैं कि उन्होंने इस खबर को प्रमुखता से लिया। जिसके कारण इस सड़क पर काम शुरू हो गया है और अब लोगों को राहत मिलेगी और इस स्थान पर दुर्घटनाएं होने से बच जाएंगी।
वहीं जब इस संबंध में पठानकोट के विधायक अश्वनी शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके ध्यान में आते ही उन्होंने रेल मंत्रालय को पत्र लिख दिया था। जिसके बाद इस काम की मंजूरी मिल गई है और आज काम शुरू कर दिया गया है। लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए एक अस्थायी रास्ता भी बना दिया गया है जहां से लोग अपने वाहन लेकर निकल सकेंगे। उन्होंने कहा कि पठानकोट के कई राजनीतिक नेता इस मामले में श्रेय लेने की होड़ में लगे हैं। उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानी को देखते हुए उनकी ओर से यह पहल की गई है, ताकि लोग दुर्घटनाओं से बच सकें।