लुधियानाः पंजाब सरकार की युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत थाना डिवीजन नंबर-2 के अंतर्गत आने वाले इलाके में पुलिस ने कार्रवाई करते एक नशा तस्कर के घर पर कार्रवाई करते बुलडोजर चलाया है। मामले की जानकारी देते लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के ने बताा कि नशा तस्कर की पहचान गुरपाल के रूप में हुई है।
आरोपी पर नशे को लेकर करीब 9 मामले दर्ज हैं। गुरपाल की ओर से मकान पर अवैध कब्जा कर रखा था। जिसको लेकर निगम ने कई बार उसे नोटिस भी भेजे थे। जिसके बाद आज कार्रवाई करते मकान का बड़ा हिस्सा गिर दिया गया है। सीपी ने बाताया कि आरोपी काफी समय तक जेल में रह चुका है। अब जेल से बाहर है और हिमाचल में रह रहा है। उसने यह माकान गैर कानूनी तौर पर किराए पर दे रखा था। आरोपी गुरपाल आभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उन्होंने बताया कि युद्ध नशे विरुद्ध तहत आज 2 जगहों पर कार्रवाई की जा रही है।