संगरूरः जिले में युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं प्रशासन ने रामनगर बस्ती में नशा बेचने वाले तस्कर के घर पर कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि रामनगर बस्ती में लंबे समय से नशा बेचने का काम कुछ गलत अंनसरों के द्वारा किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर आज उनकी टीम द्वारा तस्कर के खिलाफ एक्शन लिया गया।
इसी के तहत प्रशासन ने दोषी जीत सिंह के घर पर जेसीबी मशीन चलाई। मामले की जानकारी देते हुए एसपीडी दविंदर अत्री ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान ड्रग मनी से बनाए गए उनके घरों को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह घर गैर कानूनी तौर पर बनाया हुआ है और इस घर को आज पुलिस की ओर से प्रशासन की निगरानी के में तोड़ा जा रहा है।