बठिंडाः जिले की धोबियांना बस्ती की गली नंबर-1 में अवैध कब्ज़ा हटाने के अभियान के तहत सिविल और पुलिस प्रशासन ने पीला पंजा चलाकर गैरकानूनी तरीके से बनाये गए एक घर को ध्वस्त कर दिया। दो सगी बहनें हैं जो नशा तस्करी करती थीं और इनके खिलाफ नशा तस्करी के कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार रमनदीप कौर पर पहले नशा तस्करी का एक मामला दर्ज है और उसकी बहन नीतू के खिलाफ भी 2 मुकदमे दर्ज हैं।
उन्होंने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था और ये दोनों बहनें लगातार नशीले पदार्थों के कारोबार में लिप्त रही हैं। एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि धोबियांना बस्ती में तस्कर रमनदीप कौर ने अवैध रूप से कब्जा कर के घर बना रखा था और नशे के पैसों के चलते आज प्रशासन द्वारा उसके घर पर पीला पंजा चलाकर धवस्त कर दिया गया।
फिलहाल रमनदीप कौर नशा तस्करी के मामले में जेल में बंद है और इसकी बहन भी नशा तस्करी में लिप्त है। दोनों के खिलाफ नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं। पुलिस की ओर से अब तक 7 नशा तस्करों के घरों पर पीला पंजा चलाया जा चुका है, जिनमें से 6 पीले पंजे धोबियांना बस्ती में चलाये गए हैं और एक पीला पंजा बीड़तला बस्ती में चलाया गया है।