खन्नाः पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ जंग मुहिम के तहत पुलिस और नगर परिषद की संयुक्त टीम ने खन्ना के करतार नगर में एक नशा तस्कर के घर को ध्वस्त कर दिया। खन्ना की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. जोती यादव बैंस ने बताया कि यह कार्रवाई नशा तस्कर विक्की के खिलाफ की गई। पुलिस के अनुसार, विक्की पहले मीट मार्केट क्षेत्र में रहता था और नशे की कमाई से करतार नगर में अपना नया घर बनवाया था।
एसएसपी ने कहा कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और नशा तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशा कारोबार से अर्जित अवैध संपत्ति पर सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि आरोपी पहले मीट मार्केट इलाके में नशे का कारोबार करता था, लेकिन पुलिस कार्रवाई के डर से अब करतार नगर में आकर बस गया था। वहीं, घर की मालकिन शालू ने दावा किया कि उसका पति नशे का सेवन करता है, पर वह नशे की बिक्री में शामिल नहीं है। उसने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन ने उसे कोई पूर्व नोटिस नहीं दिया और यह कार्रवाई अनुचित थी। सरकार और पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार और दुरुपयोग के खिलाफ यह सख्त रुख आगे भी बरकरार रहेगा।
