होशियारपुरः खेतीबाड़ी भवन के पास उस समय माहौल गर्मा गया, जब होशियारपुर पुलिस और नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी सड़क के किनारे स्थित एक पीर के धार्मिक स्थल पर पीला पंजा चलाने पहुंचे। प्रशासन को मौके पर पहुंचे देख, लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा होनी शुरू हो गई। जिसके बाद पुलिस प्रशासन और श्रद्धालु आमने-सामने हो गए। काफी समय जगह को लेकर प्रशासन और लोगों के बीच बातचीत चलती रही। जिसके बाद उक्त जगह को धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट करने के लिए समय की मांग की गई।
मौके पर पहुंचे वार्ड के कौंसलर जसपाल सिंह चेची ने बताया कि चंडीगढ़ मेन रोड पर आस्था का केंद्र पीर की जगह है। जिस को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से आर्डर आए थे कि उक्त जगह को डिमोलिश कर दिया जाए। जिसके बाद आज भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन मौके पर पहुंचा था। जिसके बाद उक्त जगह को कहीं और शिफ्ट करने के लिए हमारी और से समय की मांग की गई थी, जहां प्रशासन ने हमारा सहयोग करते हमें 15 दिन का समय दिया है। जिसे अब रीति-रिवाजों के साथ दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा और उक्त जगह को नगर निगम को सौंप दी जाएगी।