मोगाः पंजाब सरकार की नशेयां विरुद्ध जंग मुहिम के अंतर्गत, डीजीपी पंजाब के दिशा-निर्देश पर एडीजीपी शिव कुमार बर्मा और डीआईजी फरीदकोट रेंज अश्वनी कपूर के नेतृत्व में मोगा के एसएसपी के साथ मिलकर मोगा और धर्मकोट कस्बों में कासो ऑपरेशन चलाया गया।वीरवार सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस ऑपरेशन में 100 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हुए। यह ऑपरेशन मोगा जिले के विभिन्न स्थानों पर एक साथ चलाया गया, जिसमें नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
जानकारी देते हुए एडीजीपी शिव कुमार बर्मा ने बताया कि पंजाब पुलिस अब नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शने वाली नहीं है। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिनों में मोगा पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। नशा बेचने वालों को चेतावनी दी जाती है कि वे यह गैरकानूनी काम तुरंत बंद कर दें, अन्यथा जेल जाना तय है। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के कासो ऑपरेशन समय-समय पर आगे भी जारी रहेंगे और शाम तक और भी बरामदगियां होने की संभावना है।
एडीजीपी बर्मा ने आम नागरिकों से अपील की कि वे नशा मुक्त पंजाब बनाने में पुलिस का सहयोग करें। यदि किसी के पास नशा तस्करी या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी हो, तो वे मोगा पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 96568-96568 या सेफ पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 पर तुरंत सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।