मोगाः पंजाब सरकार की और से पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए लगातार पुलिस द्वारा तस्करों के खिलाफ कॉसो ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं कॉसो ऑपरेशन को लेकर आज पंजाब के एडीजीपी शिव कुमार और मोगा एसएसपी अजय गांधी की अगुवाई में पुलिस द्वारा परवाना नगर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान एसपी और डीएसपी सहित 100 पुलिस कर्मियों द्वारा इलाके में संदिग्ध घरों की तलाशी ली गई।
वहीं पुलिस ने एक घर से 2 युवकों को भी जांच के लिए हिरासत में लिया और उन्हें थाने ले गई। मामले की जानकारी एडीजीपी शिव कुमार ने बताया कि पंजाब पुलिस की ओर से लगातार कास्को ऑपरेशन चलाए जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के रिजल्ट भी सामने आ रहे हैं।
वहीं आज भी परवाना नगर में संदिग्ध घरों की तलाशी ली गई। पुलिस ने दो युवकों को जांच के लिए हिरासत में भी लिया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह इलाके के अन्य युवकों पर पुलिस को शक लगता है कि वह उन्हें जांच के लिए थाने बुला सकती है। इस दौरान उन्होंने नशा तस्करों को चेतावनी दी है कि तस्कर यह काम छोड़ दें। उन्होंने कहा कि हमारी ओर से नौजवानों का नशा भी छुड़वाया जा रहा है ताकि वह अपनी नई जिंदगी शुरू कर सके।