अबोहरः फाजिल्का के जिले अबोहर में न्यू वेयरवेल टेलर्स के मालिक संजय वर्मा की बीते दिन सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में आज एडीजीपी अर्पिल शुक्ला ने प्रेस वार्ता करके खुलासा किया है। एडीजीपी ने बताया कि वेयरवेल टेलर्स के मालिक संजय वर्मा की हत्या के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपियों की पहचान राम रतन पुत्र रमेश कुमार निवासी पटियाला और जसप्रीत सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी मरदापुर के रूप में हुई है। एडीजीपी ने कहा कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।