चंडीगढ़ः पंजाबी इंडस्ट्री से बड़ी खबर सामने आई है, जहां फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता जय रंधावा घायल हो गए। दरअसल जय रंधावा फिल्म “इश्कनामा 56” की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान फिल्म में एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान वह दीवार से टकराए गए और घायल हो गए।
हादसे में घायल हुए अभिनेता जय रंधावा को उपचार के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया। वहीं जय रंधावा के घायल होने के बाद शूटिंग में हुए हादसे को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि शूटिंग के दौरान दीवार से टकराने के बाद उन्हें चोट लगी है।
दरअसल, शूटिंग के दौरान उनका सतुंलन बिगड़ गया और दीवार से टकराने के बाद उन्हें गंभीर चोटें आई है। अस्पताल में भर्ती जय रंधावा इस समय डॉक्टरों की निगरानी में है। डॉक्टरों द्वारा उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों द्वारा उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। बता देंकि फिल्म “इश्कनामा 56” में जय रंधावा की सभी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में वह अलग ही अंदाज में नजर आने वाले है।
