अमृतसर: पंजाबी फिल्म अभिनेता और कई सुपरहिट फिल्मों के सफल कलाकार गुग्गु गिल आज गुरु नगरी सच्चखंड श्री हरिमंदर साहिब में नतमस्तक होने के लिए पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने गुरु घर में माथा टेककर सभी के भले की अरदास की तथा वाहेगुरु का धन्यवाद किया। मीडिया से बातचीत करते गुग्गु गिल ने कहा कि उनकी लंबे समय से इच्छा थी कि वे गुरु घर में माथा टेकने के लिए आए और आज उन्हें यह अवसर मिला।
दरअसल, 16 मई को उनकी फिल्म ‘शौंकी सरदार’ रिलीज होने वाली है, जिसमें वे अभिनेता बब्बू मान और गुरु रंधावा के साथ नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी कई सुपरहिट फिल्में हो चुकी हैं, जैसे ‘सिकंदर’, ‘बदला’, ‘जट्टी दा जट्ट’ और ‘जमीन’ जो उनकी पसंदीदा फिल्में हैं, जिनमें उन्होंने बेहतरीन भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में कोई फिल्म करने की इच्छा हुई तो वे चाहते हैं कि वह फिल्म सिख इतिहास से जुड़ी हो, खासकर हरी सिंह नलवे पर, जिसका किरदार वे बड़ी खुशी से निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि पंजाब में युवाओं को नशे से बचना चाहिए क्योंकि आज कल की युवा पीढ़ी भारी मात्रा में नशे से ग्रस्त हो रही है। इसलिए माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों को सही दिशा में लेकर आएं और उन्हें खेल-कूद में लगाएं ताकि वे अच्छे समाज में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि अकेली सरकारें और समाजसेवी संस्थाएं कुछ नहीं कर सकतीं, जब तक लोग खुद जागरूक नहीं होंगे। यदि लोग जागरूक होंगे तभी हम नशे से छुटकारा पा सकते हैं।