अमृतसरः अमृतसर बटाला जीटी रोड पर मेट्रो के सामने आज सुबह करीब 10 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान रछपाल सिंह पुत्र जसबीर सिंह निवासी मल्लूवाल जिला अमृतसर के रूप में हुई है।

यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक एक्टिवा चालक सड़क पर खड़ी स्कूल वैन को ओवरटेक कर रहा था, तभी अमृतसर की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में एक्टिवा सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कथूनंगल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अमृतसर अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।