बठिंडाः नशे को जड़ से खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर शुरू की गई ‘नशे विरुद्ध जंग’ के तहत तत्काल और सख्त कार्रवाई करते हुए महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को हेरोइन के साथ उसकी थार गाड़ी में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में प्रशासन ने आगामी कार्रवाई करते हुए महिला कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया है। यह जानकारी आईजीपी मुख्यालय डॉ. सुखचैन सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई बठिंडा पुलिस टीमों द्वारा आरोपी अमनदीप कौर को गिरफ्तार करने के एक दिन बाद हुई है, जब उसके द्वारा चलाई जा रही काली महिंद्रा थार से 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। पुलिस टीमों ने उसकी थार गाड़ी भी जब्त कर ली है। आरोपी महिला कांस्टेबल अस्थायी तौर पर पुलिस लाइन बठिंडा में तैनात थी।
आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने नशे से संबंधित मामलों में संलिप्त पाए जाने वाले प्रत्येक कर्मचारी को बर्खास्त करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि मानसा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) भागीरथ मीना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को सेवा से बर्खास्त कर दिया।
आईजीपी ने आगे बताया कि पुलिस टीमें आरोपियों की संपत्तियों की भी गहन जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई अवैध रूप से निर्मित संपत्ति पाई जाती है तो कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एसएसपी बठिंडा अमनीत कौंडल को मामले की गहनता से जांच करने तथा मामले की तह तक पहुंचने के लिए आगे-पीछे के लिंक पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं।