अमृतसरः पंजाब के जालंधर में लतीफपुरा में चले पीला पंजे को आज तक लोग नहीं भूल पाए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि जालंधर के लतीफपुरे की तर्ज पर अब झबाल रोड बाबा जीवन सिंह कॉलोनी में पीला पंजा जल्द चलने जा रहा है, जिसमें कई घरों को नुकसान पहुंचेगा। मीडिया से बातचीत करते हुए इलाके के निवासियों ने कहा कि 1980 से इस जगह पर रह रहे हैं और उनके घरों में बिजली के कनेक्शन, पानी के कनेक्शन मौजूद है। इसी के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके घरों की छतें भी बन चुकी हैं।
लेकिन अब पंजाब सरकार द्वारा इन्हें ढहाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने प्रशासन और पंजाब के मुख्यमंत्री से अपील की है कि इन घरों को न ढहाया जाए ताकि वे बेहतर तरीके से अपने घरों में रह सकें। दूसरी तरफ, पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी के पारिवारिक सदस्य और काउंसलर विकास सोनी मौके पर पहुंचकर लोगों का जायजा लिया और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
वहीं ओपी सोनी के अनुसार, लंबे समय से ये लोग यहां रह रहे हैं और खून-पसीने की कमाई से अपने घर बनाए हैं, और पंजाब सरकार इन्हें ढहाकर इनके सिर से छतें खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि कोई व्यक्ति यहां आकर एक भी मकान ढहाने की कोशिश करेगा तो उसे मुंह की खानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि आज इस जगह पर प्रदर्शन करने का सबसे बड़ा कारण यही है कि ये लोग अपने घरों से बेघर न हो सकें।