पठानकोटः जिले में आबकारी विभाग अवैध शराब की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है। लेकिन इसके बावजूद अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। जिसके चलते आबकारी विभाग द्वारा नाका लगाया गया। इस दौरान आबकारी विभाग द्वारा एक कार को रोका गया।
जहां कार से 12 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। बताया जा रहा है कि आरोपी गाड़ी में शराब की पेटियां भरकर ले जा रहा था। घटना के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए। आबकारी विभाग ने कार से 12 पेटी अवैध शराब की कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी। जब आबकारी विभाग के अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उनके विभागीय अधिकारियों और शराब ठेकेदारों द्वारा एक नाका लगाया गया था।
जिसके दौरान गाड़ी को रोका गया और उसमें से 12 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति के नाम पर यह गाड़ी पंजीकृत है, उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, लेकिन पुलिस आज तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इतने मामले दर्ज होने के बावजूद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार क्यों नहीं कर पा रही है।
