लुधियाना : कमिश्नरेट पुलिस ने 13 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म करनेके आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक थाना सलेम टाबरी की पुलिस को शिकायत मिली थी कि मोहम्मद असलम नाम के व्यक्ति को बच्ची की मां ने घर के बाथरूम में दुष्कर्म करते पकड़ लिया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए सब-इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने बताया कि इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बच्ची की मां के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है।
