अमृतसरः काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने पाकिस्तान से जुड़े एक अवैध हथियार तस्करी के मॉड्यूल का पर्दाफाश करते अमृतसर से आरोपी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 7 पिस्तौल (जिसमें .30 बोर की 5 पिस्तौलें और 2 ग्लोक 9 मिमी की पिस्तौलें शामिल हैं), 4 जिंदा कारतूस (.30 बोर) और 1,50,000 रुपए बरामद किए गए।
ऑस्ट्रेलिया स्थित जस्सा जो पाकिस्तान स्थित तस्करों की मदद से जोधबीर सिंह जोधा और अभिषेक कुमार की मदद से अवैध हथियारों की तस्करी को इंडो-पाक सीमा के माध्यम से संचालित करता है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि अभिषेक कुमार और जोधबीर सिंह जोधा हवाला लेन-देन में भी शामिल हैं। अमृतसर के एक एफआईआर दर्ज कराई गई है और पुलिस अन्य साथियों को पकड़ने और आरोपियोें के कनेक्शनों की जांच की कर रही है।