तरनतारनः जिले में करियाना व्यापारी के कत्ल मामले में पुलिस और आरोपी में देर रात मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में आरोपी की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखबीर उर्फ सुखा कोटली के रूप में हुई है। दरअसल, कुछ दिन पहले मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 2 हमलावरों ने दुकानदार पर सीधी फायरिंग कर दी थी, जिसमें दुकानदार की मौत हो गई थी। घटना की पुष्टि करते हुए डीआईजी सनेह दीप शर्मा ने बताया कि भुल्लर गांव के रहने वाले दलजीत सिंह(47) किराना दुकान चलाते थे।
करियाना व्यापारी क/त्ल मामले में पुलिस मु*ठ/भेड़ में आरो/पी की मौ*त
News:https://t.co/zctJN3K29A#BreakingNews #PunjabCrime #ViralVideo #BigUpdate #KaryanaVyapariMurder #PoliceEncounter #AccusedKilled pic.twitter.com/Gbmk9AZSOU— Encounter India (@Encounter_India) December 9, 2025
इस मामले में आरोपियों की पुलिस लगातार तालाश कर रही थी। वहीं देर रात पुलिस टीम आरोपी सुखा कोटली तक पहुंची। जैसे ही पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, आरोपी ने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जवाबी फायरिंग में कोटली गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस द्विपक्षीय फायरिंग के दौरान सीआईए स्टाफ तरनतारन के इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह को भी गोली लगी है।
डीआईजी ने बताया कि पुलिस ने उक्त हत्या के संबंध में सदर थाना तरनतारन में मामला दर्ज कर हत्यारों की पहचान कर ली है, जहां जगरूप सिंह नामक एक शूटर को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि दूसरे मुख्य शूटर की पहचान सुखा कोटली के रूप में हुई। सोमवार देर रात गोइंदवाल साहिब के औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़ी एक जूता फैक्ट्री में पुलिस के साथ सुखा की मुठभेड़ हो गई और वह मुठभेड़ में मारा गया। इस बीच, सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह और उनके गनमैन भी घायल हो गए।