अमृतसरः जिले में हथियारों की सप्लाई करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान आकाशदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अवैध हथियारों के कारोबार में शामिल था। आरोपी के कब्जे से विदेशी निर्माण पिस्तौल के साथ कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी का पाकिस्तान स्थित स्मगलरों के साथ सक्रिय संबंध था।

ये स्मगलर राज्य में हथियार सप्लाई कर दंगे-फसाद की साजिश रच रहे थे। पुलिस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए लगातार जांच कर रही है। पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने कहा, यह कार्रवाई राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 स्टार-मार्केट पिस्तौल (.30 बोर), 1 पिस्तौल (.30 बोर), 1 PX5 पिस्तौल (.30 बोर), 1 ग्लॉक Gen-19 पिस्तौल (9mm), 6 लाइव राउंड (.30 बोर) और 1 मोबाइल फोन बरामद किया है। पंजाब पुलिस संगठित अपराध और हथियार तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। हमारी सतर्कता और खुफिया रणनीति अपराधियों को कोई भी मौका नहीं देगी। डीजीपी ने कहा कि इस कार्रवाई से अवैध हथियारों की सप्लाई रोकने और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।