बठिंडाः जिले में सोमवार को गांव के नंबरदार राजवीर सिंह व पिता ने शादीशुदा बेटी और उसकी दो साल की बच्ची की भरे बाजार दरांती से काटकर हत्या कर दी। इस दौरान बीच बचाव में आए बेटी के ससुर पर भी हमला कर घायल कर दिया और घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों की पहचान गांव विरक कलां निवासी जसमनदीप कौर और उसकी बच्ची एकमनूर के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि कल बठिंडा के गांव वीर्क कलां के पास बस स्टैंड पर खड़ी एक महिला अपनी छोटी बेटी के साथ थी और वहां उसकी ओर उसका पिता तेज हथियार लेकर पहुंचा। उसने पहले महिला के सिर पर तेज हथियार से प्रहार किए। महिला मौके पर ही मर गई और उसकी छोटी बेटी घायल हुई, जिसका इलाज दौरान भी निधन हो गया। पिता ने अपनी बेटी और मासूम बच्ची की हत्या इसलिए की थी, क्योंकि 6 साल पहले उसकी बेटी गांव के एक युवक के साथ भागकर लव मैरिज कर ली थी।
पिता को इस बात से काफी आपत्ति थी और उसने रंजिश में पहले अपनी बेटी को मौत के घाट उतारा और बाद में घायल हुई उसकी सहेली की भी मृत्यु हो गई। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला सुलझाते हुए पिता को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी ने बताया कि अभी एक आरोपी फरार चल रहा है। हत्या में प्रयुक्त तेज हथियार और मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा। बता दें कि इस वारदात में व्यक्ति के बेटे ने भी साथ दिया। दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड के बाद दोनों पिता-पुत्र वहां से फरार हो गए थे। घटना के बाद बाजार में अफरा तफरी मच गई थी और लोग इकट्ठा हो गए।
मगर, तब तक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसकी मां ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ा। घायल ससुर का इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक, जसमनदीप ने गांव के ही एक युवक रवि शर्मा से लव मैरिज शादी की थी। पुलिस के मुताबिक, सोमवार की सुबह करीब दस बजे जसमनदीप अपनी बेटी एकमनूर के साथ डॉक्टर के यहां जा रही थी। एकमनूर को बुखार था तो वह उसे दवाई दिलवाने के लिए घर से चली थी। साथ में जसमनदीप का ससुर भी था। जैसे ही तीनों बस अड्डे के पास बाजार में पहुंचे तो जसमनदीप के पिता राजवीर सिंह नंबरदार और उसके बेटे परमपाल ने उन्हें रोक लिया और बात करने के लिए अकेले में बुलाया। इस पर बेटी ने मना कर दिया तो पिता-पुत्र ने उन पर दरांती से हमला कर दिया।