मोहाली: पुलिस थाना बनूड़ की सीमा में नाका लगाकर जांच कर रही पुलिस ने एक हरियाणा नंबर की कार को रोकने का प्रयास किया, जिसमें तीन संदिग्ध लोग सवार थे। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसमें एक संदिग्ध बैग मिला। बैग देखते ही आरोपियों ने मौके से कार को भगा लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की कार के पीछे अपनी कार लगाकर उनका पीछा करना शुरू किया। करीब 3-4 किलोमीटर तक आगे जाकर पुलिस ने बनूड़ के आसपास के गांवों में घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को काबू कर लिया।
मौके पर पुलिस ने जब बैग की जांच की तो उसमें से एक अवैध पिस्तौल बरामद हुई। पुलिस इन तीनों व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड तथा संभावित लिंक की जांच में जुटी है। तीनों आरोपी हिसार हरियाणा के रहने वाले है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपी हथियार कहां से लेकर आए थे और इसे आगे कहां सप्लाई किया जाना था इस सबंधी पुलिस की तफ्तीश जारी है।