अमृतसरः पंजाब में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत लगातार पुलिस द्वारा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं देहात पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्तौल और कारतूस बरामद किए है। वहीं पुलिस ने युवक से मिली बाइक को भी जब्त किया है।
पकड़े गए युवक से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जानकारी के अनुसार मेहता थाना पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर पुल सुआ दयालगढ़ से सतिंदर पाल सिंह को गिरफ्तार किया है। सतिंदर पाल खेवराजपुटा का रहने वाला है।
आरोपी के पास से एक पिस्तौल, मैगजीन, 4 कारतूस और एक बरामद बरामद की गई है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनिंदर सिंह आईपीएस और डीएसपी जंडियाला रविंदर सिंह के नेतृत्व में की गई।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना मेहता में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 67 दर्ज कर दिया है। आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।