मोगाः पंजाब में लगातार नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत आरोपियों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने अब तक कई बड़े तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। वहीं आज एसएसपी अजय गांधी द्वारा जारी हिदायतों की के अनुसार हुए तथा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, एएसआई गुरभेज सिंह सहित पुलिस पार्टी के साथ गश्त व चेकिंग के दौरान गांव दौलेवाला के सरकारी स्कूल के पास पहुंची। इस दौरान विशेष मुखबर से उन्हें सूचना मिली कि जंगी़र सिंह पुत्र तेजा सिंह, निवासी दौलेवाला लंबे समय से भूक्की/चूरा पोस्त बेचने का धंधा करता है। वह आज भी गांव महल को जाने वाली लिंक रोड पर सरकंडों के पास एक सफेद बोरी में नशीला पदार्थ रखकर ग्राहकों का इंतजार कर रहा है।
जिसके बाद सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस पार्टी ने तुरंत रेड करते हुए आरोपी जंगी़र सिंह को काबू किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7 किलोग्राम भूक्की/चूरा पोस्त बरामद की। इस संबंध में थाना कोट ईसे खां में मुकदमा नंबर 192 दिनांक 23 सितंबर 2025, धारा 15/61/85 NDPS एक्ट के तहत दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।