मोहालीः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्री में चूरा पोस्त बरामद की है। आरोपी की पहचान जरनैल सिंह उर्फ जैला निवासी सोहन माजरा के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी इनवेस्टिगेशन सौरव जिंदल ने बताया कि उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि एक मुखविर खास की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से क्विंटल 35.480 किलो भुक्की (चूरा पोस्त) बरामद की है। सेक्खन माजरा रोड पर नाका लगाया हुआ था जहां सब इंस्पेक्टर इकबाल मुहम्मद को सूचना मिली कि बनूड़ का रहने वाला इकबाल सिंह है नशा बेचने का कारोबार करता है और अगर रेड की जाए तो भारी मात्रा में नशीला पदार्थ पकड़ा जा सकता है। गुप्त सूचना के आधार पर परमजीत सिंह उर्फ पंमा के घर रेड की गई। रेड के दौरान तूड़ी वाले कमरे में डंप से चूरा पोस्त बरामद हो गई।
इस मामले में एक और व्यक्ति जरनैल सिंह उर्फ जैले को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि इस से पहले भी वह कितनी बार भुक्की उन्होंने क्या लिया है और पंजाब में कहां बेच चुके हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि जरनैल सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले 3 से 4 साल से चूरा पोस्त बाहरी स्टेट से मंगवा रहा है और उसे तूड़ी वाले कमरे में डंप करके रखता था। जिसके बाद वह आईटी सिटी और बनूड़ इलाके में इसे महंगे दामों में बेचता था।