तरनतारन: पंजाब में पिछले कुछ दिनों से पुलिस ने अलग-अलग जिलों से जाली करंसी सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं ताजा मामला तरनतारन के सरहदी गांव नौशेहरा ढाला से सामने आया है। जहां किराए के घर में रहकर नकली मुद्रा का धंधा करने वाले चंडीगढ़ निवासी व्यक्ति को थाना सराय अमानत खान की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7 लाख से अधिक नकली मुद्रा बरामद की है।
आरोपी की पहचान दलीप कुमार पुत्र महिंदर सिंह निवासी चंडीगढ़ के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी सुरेंदर लांबा ने बताया कि थाना सराय अमानत खान की पुलिस को सूचना के आधार पर दलीप कुमार को नकली मुद्रा सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी सरहदी गांव नौशेहरा ढाला के किराए के घर में नकली मुद्रा का धंधा कर रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घर में दबिश दी और आरोपी के कब्जे से 7,13,400 लाख रुपए की नकली मुद्रा और एक प्रिंटर बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है। एसएसपी का मानना है कि आरोपी से बड़े खुलासे होने की संभावना है।