फिरोजपुरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हेरोइन और ड्रग मनी बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने शक के आधार पर कुछ पुरुषों की तलाशी के लिए पुल बहिर पर दबिश दी।
इस दौरान गांव हरदासा की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आ रहा था, जिसने पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल घुमा ली। इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार का पीछा करते हुए उसे कुछ दूरी पर काबू कर लिया। शक के आधार पर उसे काबू करके तालाशी ली की गई तो हेरोइन और डग्र मनी बरामद हुई। आरोपी की पहचान रशपाल सिंह उर्फ़ पीके के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 5.500 किलो हेरोइन, 50 हजार की ड्रग्स मनी और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। पूछताछ में और बड़े खुलासे होने की संभावना है।