अमृतसरः पुलिस द्वारा चलाए गए युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत एएनटीएफ बॉर्डर रेंज पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन और हथियारों सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एएनटीएफ बॉर्डर रेंज के एएसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने तरनतारन के भीखी गांव क्षेत्रों में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन के रूप में हुई है।
आरोपी के कब्जे से 03 किलो 105 ग्राम हेरोइन, 2 कंट्री मेड 32 बोर पिस्तौल, 25 राउंड 32 बोर, 12 राउंड 12 बोर, 2 मैगज़ीन और एक इलेक्ट्रॉनिक कंडा बरामद किया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी यह हेरोइन की खेप पाकिस्तान से मंगवा कर सप्लाई करता था। आरोपी पिछले 6 महीने से नशा बेचने में सक्रिय था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पर पहले भी विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं और आरोपी भीखी गांव थाने में वांटेड है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। आरोपी से सख्ती से पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे होने की संभावना है।