मोगाः शरारती तत्वों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते एक आरोपी को चोरी के 13 मोबाइल और 96 हजार 600 रुपए बरामद कर गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान प्रेम बब्बर के रूप में हुई है। मोगा पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार की है।
वही डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि प्रेम बब्बर निवासी साधा वाली बस्ती जो कि चोरी के मोबाइल बड़ी मात्रा में खरीद कर आगे बेचता है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम बनाकर आरोपी पर कार्रवाई की गई। थाना सिटी साउथ पुलिस के प्रभारी ने सूचना पर जब उस दुकान पर दबिश दी तो आरोपी के पास से 13 मोबाइल और 96 हजार नगदी बरामद हुई है। आरोपी को भी मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की जांच की जाएगी और खुलासा किया जाएगा कि आरोपी के साथ और कौन-कौन से लोग शामिल है, जल्द उन्हें भी हिरास्त में लिया जाएगा।