बठिंडाः गांव पक्का कलां में पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पति ने घरेलु विवाद के कारण पत्नी की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसपी जसमीत सिंह साहिवाल ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों में अक्सर विवाद रहता था और कई बार दोनों के समझौते को लेकर पंचायतें भी हुईं, जिसके बाद दोनों का समझौता भी करवाया गया था।
लेकिन दोनों पति-पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके कब्जे से वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया गया 32 बोर का पिस्टल भी बरामद किया गया। कल 19 तारीख को सुबह थाना संगत की पुलिस टीम को प्रभजोत सिंह पुत्र जागसीर सिंह उर्फ सीरा सिंह निवासी गांव पक्का कलां ने सूचना दी कि उसकी माता जसप्रीत कौर उर्फ चरणजीत कौर को उसके पिता द्वारा अपने लाइसेंसी 32 बोर का पिस्टल से गोली मारकर घायल कर दिया गया।
जिसे इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के भाई के बयान के आधार पर थाना संगत में मुकदमा उक्त दर्ज किया गया। मुकदमे उक्त दोषी को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल किया गया लाइसेंसी रिवॉल्वर 32 बोर और एक कारतूस उसके खेत वाले कोठे से बरामद कराया गया है। उक्त दोषी को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, जिससे और भी खुलासे होने की संभावना है।