फाजिल्काः अबोहर में Wear Well Showroom मालिक का बीते दिन गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया। मृतक की पहचान संजय वर्मा के रूप में हुई है। घटना को अंजाम देकर 3 बाइक सवार हमलावार मौके से फरार हो गए। जिसके बाद कुछ दूरी पर जाकर हमलावारों ने बाइक खड़ी की और गाड़ी में वह फरार हो गए। वहीं इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर ली थी। जिसके बाद आज पटियाला से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा हैकि आरोपी ने शूटरों की मदद की थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पटियाला के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि बीते दिन घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी, जिसमें तीनों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे है। इस घटना को लेकर गुस्साए व्यापारियों ने मार्केट बंद कर दी है। व्यापारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रहे हैं। बताया जा रहा है कि संजय की छाती से डॉक्टरों ने 12 गोलियां निकाली हैं। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं घटना की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों, आरजू बिश्नोई और शुभम लोनकर गैंग ने ली है। आरजू बिश्नोई के नाम सामने आई कथित पोस्ट में लिखा गया है कि ‘ये जो न्यू वियरवेल अबोहर की हत्या हुई है।
उसकी जिम्मेवारी मैं गोल्डी ढिल्लों, आरजू बिश्नोई और शुभम लोनकर महाराष्ट्र लेते हैं। इसको हमने कॉल किया था कोई मैटर को लेकर। इसने पहचानने से मना कर दिया तो इसको यह बताने के लिए हमने ठोक दिया कि पता चल जाए हम कौन हैं। ये हमारे दुश्मनों को सपोर्ट करता था। जो भी हमारे खिलाफ जाएगा, उसको मिट्टी में मिला देंगे। जो हम करते हैं, उसकी जिम्मेवारी लेते हैं। चाहे किसी की 302 हो, चाहे 307। हम जो करते हैं, उसी की जिम्मेवारी लेते हैं। देखते रहो फर्जी बदमाशों के दांतों नीचे उंगलियां रखवा देंगे।’
घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं एडीसीपी बलकार सिंह का कहना है कि मृतक परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। दरअसल, यह घटना उस समय हुई, जब संजय वर्मा कार से शोरूम पहुंचा।
इस दौरान जैसे ही वह शोरूम के बाहर कार से उतरा तो बाइक सवार हमलावारों द्वारा संजय पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी गई। गोलियां लगने के बाद खून से लथपथ संजय सड़क पर गिर गया। जिसके स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा जगह को सील कर दिया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।
वहीं एसएसपी गुरमीत सिंह का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संजय वर्मा पर 4 गोलियां चलाई गईं। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी। एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।