लुधियानाः जिले में क्राइम की वारदातों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत थाना डिविजन नंबर 6 की पुलिस ने गाड़ी को आग लगाकर फिरौती मामले के मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने कहा कि 19-20 जून को बाइक पर आए 3 अज्ञात व्यक्तियों ने मारूति कार को आग लगा दी। घटना को अंजाम देकर जब वह भागने लगे तो एक आरोपी को मौजूद लोगों ने पहचान लिया। जांच में सामने आया कि पीड़ित का दामाद तरुण कुमार का 2 साल पहले परिवार के साथ विवाद हुआ था। जिसे राउंडअप किया और उससे पूछताछ की गई तो पहले वह इस घटना को लेकर मना करता रहा।
इस दौरान वह कहता रहा कि वह दिल्ली में रहता है और घटना को लेकर उसका कोई लेना-देना नहीं है। जब उसके साथ सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने घटना को अंजाम देने की बात कबूली। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला कि दामाद परिवार से नाराज था। उसकी नाराजगी यह थी कि परिवार खुद पैसे कमा रहा है, लेकिन वह घर का दामाद है ऐसे में उसे कुछ परिवार की ओर से दिया नहीं जा रहा। इस मामले को लेकर उसने गाड़ी को आग लगा दी। घटना में गाड़ी पूरी तरह से डैमेज हो गई। वहीं अन्य दोनों की भी पुलिस ने जांच कर ली है, जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पंडित गैंग को लेकर पुलिस ने कहा कि वह गैंग उन्हें डराने के लिए गई थी।
इस दौरान आरोपी खुद दिहाड़ी पर काम करता है, लेकिन उसने परिवार से 5 लाख रुपए की फिरौत की मांग की थी। आरोपी से वारदात में उपयोग की गई मोटरसाइकिल स्पलेंडर और फोन बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले कोई पर्चा दर्ज नहीं है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को दहशरा ग्राउंड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि दिल्ली रहने वाला आरोपी देर रात 1.30 बजे घटना स्थल पर पहुंचा और उसने गाड़ी को अंजाम दिया। जांच में सामने आया हैकि दामाद घर से गरीब है और उसने पैसे के लालच में आकर ससुर को फोन करके पंडित गैंग का नाम लेकर 5 लाख की फिरौती की मांग की थी।