9 साल पहले हुई थी शादी
मोगाः जिला के थाना बाघापुराना के अधीन आते गांव ढिलवां में पति ने पत्नी का कसी मार कर कत्ल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रिक्की खान के रूप में हुई है। वहीं मृतिका की पहचान परवीन बेगम के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी दलबीर सिंह ने बताया कि परवीन बेगम और रिक्की खान का निकाह करीब 9 पहले गांव मेजों के जिला बरनाला में हुआ था।
दोनों के 5 और 7 साल के 2 बच्चे है, जिसमें एक लड़का और एक लड़की है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला कि रिक्की खान अपनी पत्नी परवीन बेगम के चरित्र पर शक करता था। शक के कारण उसने आज पत्नी का कसी मारकर कत्ल कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। आरोपी रिक्की खान पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है।