मोगाः पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, एसएसपी अजय गांधी के निर्देशों डीएसपी बाघा पुराना दलबीर सिंह और थाना समालसर के मुखी अधिकारी एसआई कमलजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके चोरी की 3 बाइक बरामद की है। थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया थाना समालसर के एएसआई राजेश कुमार और उनकी टीम गश्त पर तैनात थी।
तभी मुखबिर से सूचना मिली कि वेरोके रोड नहर पटरी पर एक युवक चोरी का मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नवदीप सिंह उर्फ मान, निवासी बाघापुराना को मौके से काबू किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से काले रंग की बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह चोरी किए गए मोटरसाइकिल आगे बेचने का आदी है।
पुलिस ने जब जांच को आगे बढ़ाया तो नहर की कच्ची पटरी के पास झाड़ियों और पेड़ों के बीच छिपाए गए 2 और मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिए गए। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस चोरी के नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है, इस मामले की जांच जारी है।