अमृतसरः गोल्डन टेंपल के पवित्र सरोवर में मुस्लिम युवक के कुल्ला करने के मामले को लेकर भले ही नौजवान ने माफी मांग ली है, लेकिन उसके बावजूद मामला गरमाया हुआ है। दरअसल, इस मामले को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाते हुए पुलिस से दोषी युवक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की थी। जिसके बाद आज पुलिस ने अंकुर विहार थाना गाजियाबाद से सुब्हान रंगरीज को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सुब्हान रंगरीज की वीडियो भी सामने आई है।
जिसमें सुब्हान रंगरीज द्वारा गिरफ्तारी को लेकर सिख व्यक्तियों ने कहा कि आज युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में आरोपी को डिटेन करके पंजाब भेजा जाएगा। घटना को लेकर सिख जत्थेबंदियों से बात हो चुकी है और श्री अकाल तख्त जत्थेदार इस मामले को लेकर फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि आज एक दिन के लिए युवक को गाजियाबाद थाने में ही रखा जाएगा। इस घटना को लेकर युवक सहित उसका परिवार फिर से माफी मांग रहा है। वहीं घटना को लेकर पंजाब पुलिस की ओर से युवक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है।
दरअसल, निहंग व सिख समुदाय के लोगों ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू करते हुए उसे आज गिरफ्तार कर लिया है। मुस्लिम युवक सुब्हान रंगरीज दिल्ली का रहने वाला है। निहंगों ने शिकायत में कहा कि युवक की हरकत सिखों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है। सिख समुदाय पर अक्सर कानून हाथ में लेने के आरोप लगाए जाते हैं, इसलिए वे सबसे पहले कानून के दायरे में रहकर पुलिस के पास आए हैं। निहंगों ने चेतावनी दी कि वे चाहते हैं कि सुब्हान रंगरीज सार्वजनिक रूप से आकर सिख मर्यादा के अनुसार माफी मांगे वरना उनके पास युवक से जुड़ी पूरी जानकारी है।