फिरोजपुरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 2 किलो हेरोइन सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई हेरोइन की कीमत 10 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने बताया कि मुख्य पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई थी।
इसी दौरान पुलिस को एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोका तो तलाशी के दौरान उसके पास से 4 हेरोइन के पैकेट बरामद हुए। पैकेटों से बरामद की गई हेरोइन 2 किलो निकली। पुलिस ने बताया कि इसकी बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपये है। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विजय सिंह के रूप में हुई है, जो नाई का काम करता है। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने कई खुलासे किए हैं। एससपी ने बताया कि आरोपी अमृतसर से हेरोइन लेकर आ रहा था। इस दौरान उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी कई बार हेरोइन की खेप लेकर फिरोजपुर जिले में बेच चुका है। पुलिस ने बताया कि यह हेरोइन की खेप पाकिस्तान से मंगवाई गई थी, जिसे बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि भारत में बैठे कुछ नशा तस्कर पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर विभिन्न जिलों में सप्लाई कर रहे हैं, और उस नेटवर्क को भी पुलिस जल्द ही खत्म करने का दावा कर रही है।