श्री मुक्तसर साहिबः जिले के मलोट में व्यक्ति को पड़ोसियों से झगड़ा करने से रोकना महिला को महंगा पड़ गया। जहां व्यक्ति ने महिला पर बेरहमी से हमला करके उसे घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला को गंभीर चोटे आने के कारण पहले उसे सिविल अस्पताल मलोट में भर्ती करवाया गया, जिसके बाद और डॉक्टरों द्वारा बठिंडा के एम्स अस्पताल में रेफर किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहित बठला उर्फ भुच्ची के रूप में हुई है। आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि 25 सितंबर की रात करीब 8 बजे मलोट थाने में सूचना मिली कि एक महिला पर व्यक्ति द्वारा बेरहमी से हमला किया गया। हमले में घायल पीड़िता की पहचान अमीषा पत्नी कोमल जग्गा निवासी कैंप मलोट के रूप में हुई है। उसकी चोटों की गंभीरता को देखते हुए उसे पहले सिविल अस्पताल मलोट और फिर इलाज के लिए एम्स बठिंडा रेफर करना पड़ा।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पीड़िता अक्सर आरोपी को पड़ोसियों से झगड़ा करने से रोकती थी। इससे गुस्साए रोहित बठला उर्फ भुच्ची ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया और फरार हो गया। पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 118(1) और 109 बीएनएस के तहत मुकदमा संख्या 168 दिनांक 26 सितंबर 2025 सिटी मलोट पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही 7 एफआईआर दर्ज हैं, जिनमें आबकारी अधिनियम के 3 मामले, हत्या के प्रयास के 2 मामले और चोट पहुँचाने के 2 मामले शामिल हैं।
एसएसपी और एसपी इन्वेस्टिगेशन की निगरानी में कई पुलिस टीमें गठित की गईं। तकनीकी निगरानी और मानव खुफिया जानकारी के माध्यम से पुलिस ने आरोपी के ठिकाने का पता लगाया। लगातार प्रयासों के बाद, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान, वह भागने के लिए एक फ्लाईओवर से कूद गया, जिससे उसका टखना टूट गया।