मोगाः पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करते उसके कब्जे से लूटा हुआ सामान बरामद किया है। थाना सिटी वन के एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी निवासी अश्विनी कुमार ने बताया था कि 28 मार्च शाम को उसकी पत्नी विनीता रानी, उसकी साली काजल सूद, मासी-मौसा शॉपिंग करने कैंप मार्केट गए थे। वहां से लौटते वक्त अकालसर रोड पर बाइक सवार झपटमार उसकी साली काजल सूद के हाथ से पर्स झपटकर फरार हो गए।
पर्स में 2 कीमती मोबाइल, 20 हजार रुपए कैश, एक किट्टी सेट, पैन कार्ड था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात वाले स्थान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से झपटमार की पहचान 24 वर्षीय चमन सिंह चीमा निवासी खाने का अकवाड पुराना मोगा के तौर पर हुई। पुलिस ने 11 अप्रैल को दुन्नेके नहर के साथ वाली लिंक रोड पर गुप्त सूचना पर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किया मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश करने पर दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है।