होशियारपुरः जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां हाईवे पर अचानक ब्रेक लगाने के दौरान टैंपू पर लदे लोहे के पाईप डस्टर गाड़ी के शीशे को तोड़ते हुए घुस गए। घटना के दौरान जानी नुकसान होने से बचाव रहा। हालांकि इस घटना में कार का काफी नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार हाईवे पर आगे जा रहे वाहन द्वारा ब्रेक लगाने के कारण डस्टर चालक ने भी ब्रेक लगा दी।
लेकिन डस्टर गाड़ी के पीछे पाईप से लदा टैंपों आ रहा था, लेकिन टैंपों में वजन अधिक होने के कारण चालक से ब्रेक नहीं लगी और टैंपो पर लदी पाईप सीधा डस्टर गाड़ी के पिछले शीशे को तोड़ती हुई कार में घुस गई। गनीमत यह रही कि घटना के दौरान कार में पीछे कोई नहीं बैठा हुआ था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के दौरान कार में अगली सीट पर 2 लोग सवार थे और दोनों की घटना में जान बच गई। लेकिन हादसे में हुए नुकसान को लेकर चालक द्वारा टैंपों चालक से भरपाई करने के लिए कहा गया है। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।