मोहालीः जिले में जीरकपुर के बलटाना फाटक के पास पतंग लूटने के दौरान हादसा हो गया। हरमिलाप नगर कॉलोनी के पास रेलवे ट्रैक पर पतंग लूट रहे 2 नाबालिग पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 14 वर्षीय शिवम और 10 वर्षीय आरूष कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बच्चे रेलवे ट्रैक के बेहद करीब पतंग लूट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन का उन्हें अंदाजा नहीं हो सका और वे उसकी चपेट में आ गए। आरूष कुमार चौथी कक्षा का छात्र था, जबकि शिवम छठी कक्षा में पढ़ता था और अभयपुर का रहने वाला था। हादसे के बाद परिजनों का बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हरमिलाप नगर और बलटाना फाटक के आसपास रेलवे ट्रैक के दोनों ओर खुला क्षेत्र है।
यह एक रिहायशी इलाका है, जिसके कारण बच्चे और स्थानीय लोग अक्सर यहां आवाजाही करते रहते हैं। विशेष रूप से पतंगबाजी के दौरान बच्चे बड़ी संख्या में ट्रैक के पास पहुंच जाते हैं, जिससे ऐसे हादसों का खतरा बना रहता है। लोगों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि ट्रैक के दोनों ओर ऊंची दीवार या मजबूत फेंसिंग करवाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके। जांच अधिकारी, सब इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह (जीआरपी) ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
