मोहालीः पंजाब भर में हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर हादसे होने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं बिजली के खुले पोल और नंगी तारें जानवरों के लिए मौत का संदेश बन गए। दरअसल, देर रात हुई बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही थीं। जहां बारिश किसानों के लिए बारिश खुशियां लेकर आई, वहीं दूसरी ओर कई लोगों के लिए यह बारिश मुसीबत बन गई।
बारिश में हुआ हा-दसा करंट लगने से गौ माता की मौ-त #Electrocution #GauMata #TragicIncident #BreakingNews #WeatherImpact #SafetyNegligence #LocalNews #PublicSafety #Encounternews pic.twitter.com/tH46tT3e4e
— Encounter India (@Encounter_India) January 23, 2026
दरअसल, सोशल मीडिया पर कई बार वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें देखा जा रहा है कि बारिश में बिजली के पोल के से करंट लगने से जानवर की मौत हो जाती है। ऐसा ही एक मामला वडमाजरा के पास से सामने आया, जहां एक गाय बिजली के पोल में लटकी नंगी तारों के पास से गुजर रही थी, लेकिन करंट लगने से गाय की मौके पर ही मर गई।
मामले की जानकारी देते हुए समाजसेवी कुलविंदर सिंह ने बताया कि तेज बारिश के कारण बिजली बंद नहीं की गई, जिसके कारण यह हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि यह पहला मामला नहीं है कि बिजली विभाग की ओर से इन नंगी तारों और खुले मीटरों पर ध्यान नहीं दिया गया। इससे पहले भी विभाग की लापरवाही कई बार देखने को मिल चुकी है। वहीं अब इस हादसे को लेकर गौ-प्रेमियों में रोष पाया जा रहा है।