होशियारपुर : आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। इस हादसे में टैंपो ट्रैवलर सवार दो की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसा लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से हुआ था। माता वैष्णो देवी कटरा से लौट रहे टैंपो ट्रैवलर घटना में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। जानकारी के मुताबिक भजन गायक भूपिंदर बब्बल की जागरण पार्टी मां वैष्णो देवी के दर्शन से लौट रही थी।
इस दौरान टैंपो ट्रैवलर होशियारपुर के गांव बागपुर के पास अनियंत्रित हो गया और लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त टैंपो ट्रैवलर में करीब 12 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही होशियारपुर पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसे के बाद राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए होशियारपुर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। घटना में अभी तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। साथ ही बाकी घायलों का का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच के बाद अगली कार्रवाई करेगी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुए दोनों वाहनों को कब्जे में लिया। संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह नबी बस्सी से आ रहा था।
इस दौरान टेंपों ट्रैवलर तेज रफ्तार से आ रही थी। संदीप ने बताया कि उसने होर्न भी मारे, उसने बताया कि टैंपो ट्रैवलर रॉग साइड से आ रहा था। रिक्की ने बताया कि टैंपू ट्रैवलर ने ऑवर टेक किया और टैंपू ट्रैवलर की गलती की वजह से यह हादसा हुआ है। इस हादसे में 2 लोगो की मौत हो गई है और कुछ लोग गंभीर रुप से घायल हुए है।