पटियालाः जिले के रेलवे स्टेशन पर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां चलती ट्रेन में 28 वर्षीय महिला ने चढ़ने की कोशिश की, तभी उसका पैर फिसल गया। इस दौरान वह ट्रेन के नीचे आ गई। दर्दनाक हादसे में उसकी एक टांग कट गई। ये पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है।
Punjab News: चलती ट्रेन में चढ़ रही महिला के साथ हुआ हादसा, कटी टांग, देखें CCTVhttps://t.co/WqgFqHOh5B#Sensex #Doyoung3rdWin #IndiavsEngland pic.twitter.com/JGqWOngpAH
— Encounter India (@Encounter_India) June 20, 2025
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि महिला प्लेटफार्म पर दौड़ते हुए चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती है, लेकिन बैलेंस बिगड़ने के कारण वो सीधे ट्रेन के नीचे गिर जाती है। मौके पर मौजूद लोगों और रेलवे पुलिस ने तुरंत उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान महिला की दाहिनी टांग कट गई, साथ ही बाएं पैर और हाथ की उंगलियां भी कट गईं।
हादसे के तुरंत बाद महिला को पटियाला के रजिंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। जानकारी है कि उक्त महिला परिवार सहित मध्य प्रदेश के दतिया शहर से दरबार साहिब अमृतसर में माथा टेकने जा रही थी, लेकिन माथा टेकने से पहले ही परिवार के साथ भयानक हादसा हो गया।