सुल्तानपुर लोधीः कपूरथला जिले के गोइंदवाल मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां गांव मंगूपुर के पास कार और मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे के दौरान मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा टीम ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने घायल पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया।
मृतक पति-पत्नी की पहचान सेवा मुक्त 73 फकीर सिंह पुत्र उजागर सिंह और 71 वर्षीय बलवीर कौर पत्नी फकीर सिंह निवासी परमजीतपुर (आलूपुर) सुल्तानपुर लोधी जिला कपूरथला के रूप में हुई है। घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दवाइयां लेने के लिए गोइंदवाल जा रहे थे। इस दौरान वह तलवंडी चौधरीयां से आगे गांव मंगूपुर के पास स्थित एक पेट्रोल पंप से तेल डलवाने के लिए मोटरसाइकिल PB 09 AF 2249 को मोड़ रहे थे।
इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ब्रीजा गाड़ी PB 76 A 0028 के चालक ने उन्हें पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे की चपेट में आए पति-पत्नी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मामले को लेकर थाना तलवंडी चौधरीयां की पुलिस ने बताया कि गाड़ी चालक को हिरासत में ले लिया है और थाना मुखिया के अनुसार परिवार के बयान हासिल करने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।