मोगाः राखी पर्व पर दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां इस पावन पर्व के दिन अलसुबह 3 बजे एक भाई ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार युवक बाइक नंबर PB 25 D 2980 पर सवार होकर आया था। इस दौरान उसने बाइक सड़क किनारे खड़ी की और खुद ट्रेन के आगे कूद गया। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में शव कई टुकड़ों में बट गया।
Punjab News: राखी के पर्व पर हुआ हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, हुए कई टुकड़े#PunjabNew #ENCOUNTERNEWS pic.twitter.com/YfDAeUTPQD
— Encounter India (@Encounter_India) August 19, 2024
वहीं घटना की सूचना मिलते ही समाज सेवा सोसाइटी मौके पर पहुंची और टुकड़ों में बिखरे शव को इकट्ठा करके उन्होंने शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और घटना की सूचना जीआरपी पुलिस और थाने की पुलिस को दे दी। बताया जा रहा है कि शव की हालत इतनी खराब थी कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई। वहीं पुलिस का कहना है कि बाइक नबंर को ट्रेस करके युवक की पहचान की जाएंगी और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी जाएगी।
