अमृतसरः आज सुबह-सुबह घने कोहरे की वजह से अजनाला के सिविल हॉस्पिटल के पास एक स्कूल वैन और ऑल्टो कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, दयालपुर के रहने वाले ऑल्टो कार ड्राइवर ने बताया कि वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने आ रहा था, तभी सरकारी हॉस्पिटल के पास एक प्राइवेट स्कूल के बच्चों से भरी वैन के ड्राइवर ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह और उसके बच्चे बाल-बाल बच गए। उसने बताया कि जब उसने वैन ड्राइवर को रोकने की कोशिश की तो उससे शराब की बदबू आ रही थी और वैन ड्राइवर कोहरे का फायदा उठाकर भाग गया।
उन्होंने कहा कि घने कोहरे की वजह से रोजाना एक्सीडेंट होने की खबरें आ रही हैं, उन्होंने सरकार से मांग की कि स्कूलों को तुरंत बंद कर दिया जाए। इस बारे में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने एक्सीडेंट वाली दोनों गाड़ियों को पुलिस स्टेशन भेज दिया है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।