होशियारपुरः सुबह करीब 7 बजे होशियारपुर जिले के लहल्ली क्षेत्र में चो का पानी बेकाबू होकर रिहायशी इलाके की तरफ बढ़ने लगा। हालात बिगड़ने की आशंका के बीच गांव के सरपंच गुरप्रीत सिंह ने तुरंत JCB मशीन मंगवाकर लहल्ली की ओर की सड़क को तोड़ दिया, जिससे पानी को रास्ता मिल गया और गांव को बड़े नुकसान से बचा लिया गया।
ग्रामीणों के अनुसार, अगर यह कदम समय पर न उठाया गया होता, तो पानी कई घरों में घुस सकता था और जान-माल नुक्सान भी हो सकता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि सरपंच ने प्रशासन से संपर्क करते बिना देरी के खुद निर्णय लिया और जेसीबी मौके पर बुलवाई। जैसे ही सड़क तोड़ी गई तो पानी दूसरी तरफ बहने लगा, जिससे गांव को राहत मिली।