मोहालीः शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद है। वहीं मजीठिया की हिमायत करने के मामले में आप ने कैप्टन अमरिंदर पर जमकर निशाने साधे। दरअसल, आप’ नेता नील गर्ग ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को घेराव किया। उन्होंने कैप्टन पर बिक्रम मजीठिया के पक्ष में फेसबुक पर पोस्ट डालने के लिए सवाल उठाए हैं।
‘आप’ नेता नील गर्ग ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को सवालों के घेरे में लेते हुए कहा कि जब कैप्टन कांग्रेस सरकार के दौरान मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने गुटका साहिब की कसम खाई थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वे 4 सप्ताह में पंजाब से नशा खत्म कर देंगे। उन्होंने कैप्टन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब से नशा तो खत्म नहीं किया, लेकिन पंजाब को जरूर बर्बाद कर दिया।
आप नेता ने कहा कि आज कैप्टन अमरिंदर की बिक्रम मजीठिया के पक्ष में डाली गई पोस्ट यह साबित करती है कि भाजपा, अकाली दल और कांग्रेस ने नशा तस्करी को संरक्षण दिया है। यह केवल आम आदमी पार्टी की सरकार है जो नशे के खिलाफ असली लड़ाई लड़ रही है। कैप्टन अमरिंदर सिंह और भाजपा को इस पोस्ट पर अपनी सफाई देनी चाहिए। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर ने बिक्रम मजीठिया के पक्ष में फेसबुक पर पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि बिक्रम मजीठिया को परेशान करना ‘आप’ की अमानवीय चालों को दर्शाता है, जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं।

