अमृतसर। जिले में आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच जरमल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना एक शादी समारोह में हुई, जहां सरपंच अपने परिवार के साथ शामिल हुए थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मैरीगोल्ड मैरिज पैलेस में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। तभी अचानक दो अज्ञात युवक वहां आए और सरपंच के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह खून से लथपथ हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, घटना इतनी जल्दी हुई कि किसी को समझ में नहीं आया। घायल सरपंच को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

कोट-पेंट पहनकर आये थे हमलावर
हमलावर कोट-पेंट पहनकर बाराती बनकर आए थे। उन्होंने खाने के समय ही सरपंच पर फायरिंग की। गोली मारने के बाद युवक मौके से भाग गए। पुलिस का अनुमान है कि यह हमला सरपंच की रेकी करके योजना के तहत किया गया था।
वल्टोहा गांव के रहने वाले थे जरमल सिंह
सरपंच जरमल सिंह, तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में वही सरपंच थे। पुलिस जांच में पता चला कि उन पर पहले भी तीन बार हमला हो चुका था। फिलहाल हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस टीम जांच में जुटी
पुलिस ने शादी वाले पैलेस को घेरकर जांच शुरू कर दी है। सभी मेहमानों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, फायरिंग दूल्हा-दुल्हन के निकलने के तुरंत बाद हुई, जिससे लगता है कि यह सावधानीपूर्वक योजना के तहत की गई हत्या थी।